मेरठ और लखनऊ में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटरों के संचालकों ने छात्रों से 15 करोड़ रुपये से अधिक की फीस वसूलने के बाद सेंटर बंद कर दिए और फरार हो गए। मेरठ के मंगल पांडे नगर में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर में हर छात्र से 4-6 लाख रुपये की फीस वसूल की गई थी। सेंटर की फैकल्टी ने भी दूसरा सेंटर ज्वॉइन कर लिया है। इस घटना से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं का कैरियर संकट में पड़ गया है। सैकड़ों छात्र और उनके परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दे की लखनऊ के अलीगंज स्थित FIITJEE सेंटर की स्थिति भी कम दर्दनाक नहीं है। वह के संचालक नितिन कृष्ण दुबे ने सैकड़ों छात्रों से एडवांस फीस वसूलने के बाद सेंटर को अचानक बंद कर दिया। साथ ही अभिभावकों ने बताया कि यहां पढ़ रहे छात्रों की कक्षा 12 तक की 80-100% फीस पहले ही जमा हो चुकी थी। इन घटनाओं ने छात्रों और उनके परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है। लाखों रुपये गंवाने के बाद छात्र अपने करियर को लेकर चिंतित हैं। अभिभावक अब प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
शिक्षा विभाग और प्रशासन को इन घटनाओं से सबक लेते हुए कोचिंग संस्थानों पर सख्त निगरानी रखनी होगी। एफआईआर दर्ज कर संचालकों पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ-साथ छात्रों को न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
रिपोर्ट:- कनक चौहान