इस्लामिक स्कॉलर खुर्शीद अहमद की नई किताब TO FATHOM का विमोचन…..

देहरादून के जाने-माने शिक्षाविद और इस्लामिक स्कॉलर खुर्शीद अहमद ने अपनी नई किताब लिखी है To FATHOM जिसका विमोचन आज देहरादून में एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के एडिटर इफ्तिखार त्यागी ने किया इस किताब को लेकर खुर्शीद अहमद ने बताया कि यह किताब प्राचीन धर्म यहूदी ईसाई और इस्लाम धर्म के नजरिया और एक ईश्वर वार्ड को लेकर गहनता से प्रकाश डाला गया है

“यहूदी धर्म से लेकर ईसाई धर्म और इस्लाम के उद्भव तक, एक ईश्वर की दिव्यता”

कमोबेश 124,000 दूत हमारे एक प्रभु, हमारे खालिक व मालिक और जिसकी हमें इबादत करनी है के संदेश को बताने के लिए इस दुनिया में तशरीफ लाए, और अंततः हज़रत मुहम्मद (उन पर शांति हो) पवित्र कुरान के माध्यम से वही संदेश लाए (जो सारे दूतों और किताबों का था) और अब सभी धर्मों पर विश्वास करने वालों के लिए अंतिम हुक्म है फिर सभी धर्मो के लोग, विशेष रूप से किताब वाले (यहूदी और ईसाई) ईश्वर और पैगंबर मुहम्मद के इस आदेश खुदावंदी यानी कुरआन करीम पर विश्वास क्यों नहीं करते। इस दृष्टिकोण से, यह पुस्तक तमामअहले किताब की समझ के लिए और इंसानी रहनुमाई के लिए लिखी गई हैं। दुआ है कि यह इंसानों की भलाई का जरिया बने।

Share
Now