कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकवादी हमला…….

पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ है जिसमे चार आतंकियों समेत कुल 9 लोग मारे गए और 3 लोग घायल हो चुके है।मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था, घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी हमलावरों को मार गिराया है। कराची के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।

ये चारों आतंकवादी स्टॉक एक्सचेंज में घुसने की कोशिश कर रहे थे,आतंकवादियों ने एंट्री गेट पर ग्रेनेड से हमला किया, उसके बाद अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चारों आतंकवादियों को घेर लिया और कड़ी मसक्कत के बाद उन्हें मार गिराया। सभी आतंकवादी पुलिस की वर्दी में मौजूद थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है|

Share
Now