रविवार को बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। अभी देश में शोक की लहर थमी नहीं थी कि एक और बुरी खबर भारतीय क्रिकेट जगत से आयी है, अंडर 19 महिला क्रिकेटर अयंती रींग ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
त्रिपुरा की यह खिलाड़ी मंगलवार की रात अपने कमरे की छत से लटकी मिली | अयंती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है,आपको बता दें की अयंती पिछले एक साल से त्रिपुरा की अंडर 19 टीम का हिस्सा थी।
वह एक प्रतिभाशाली खिलाडी थी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य की अंडर 23 टीम में भी जगह बना ली थी अयंती अगरतला से 90 किलोमीटर दूर रींग छेत्र की रहने वाली थी।
अयंती की मौत पर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक प्रकट किया है ,एसोसिएशन के सचिव तिमिर चंदा ने बताया की वह अंडर 16 से ही राज्य की टीम का हिस्सा थी, वह एक शानदार खिलाड़ी थीं उनकी मौत की खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया है।
तिमिर चंदा ने बताया की पिछले सीज़न तक वह ठीक लग रही थी और उसमे कोई डिप्रेशन के लक्षण भी नहीं दिख रहे थे। उन्होंने यह भी बताया की उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में हमें जानकरी नहीं है।