सुप्रीम कोर्ट की इलाहाबाद हाईकोर्ट को लेकर बड़ी टिप्पणी कहा हमें चिंता वहां केस नहीं सुने जाते लोग कहा जाए….

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकान्त ने इलहाबाद हाइटकोर्ट पर बहुत ही अहम और गंभीर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने चिंता जताई कि हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई में देरी हो रही है। कोर्ट ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि अगर न्यायालय में केसों की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम लोग कहां जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि न्यायिक व्यवस्था में विलंब से न्याय के अधिकार में कटौती होती है, और इसे सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।

जस्टिस सूर्यकान्त की टिप्पणी
जस्टिस सूर्यकान्त ने यह टिपणी मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर की है। आपको बता दे की अब्बास की लखनऊ वाली प्रॉपर्टी में विवाद से जुडी याचिका हाईकोर्ट में बार बार लिस्टिंग नहीं हो पा रही थी ,ना ही उन्हें अंतरिम राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी विवाद पर यथाइस्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। साथ ही निर्देश दिया गया है ,की इलहाबाद हाईकोर्ट जल्द से जल्द सुनवाई करे।

Share
Now