June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शर्मनाक : 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या घटना cctv में हुई कैद! 4 लोगों के खिलाफ…..

पंजाब के मोगा जिले के बाघापुराना के गांव सेखा कलां में बाबा रूखड़ दास धार्मिक स्थल पर कुछ युवकों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वहीं बुजुर्ग को बचाने आए बाइक सवार दो लोगों की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी। मृतक बुजुर्ग साधु सिंह का घर धार्मिक स्थान के नजदीक ही है। वह अक्सर इस स्थान पर सेवा करते थे और कई बार रात को वहीं रुक जाते थे।

बुधवार को भी वह वहीं रुक गए और रात को करीब 10 बजे साधु सिंह को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार को यह वीडियो वायरल होने पर इस बात का पता चला। वहीं, इस मामले में बाघापुराना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा 302, 120 बी, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Share
Now