June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

हैवान बना बाप: 4 महीने के मासूम जुड़वा बच्चों को पटक कर मार डाला बेबस मां रोते-रोते….

बिहार के गया में एक शख्स ने अपने 4 महीने के जुड़वां बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इलाके के लोग भी इस वारदात से सकते में हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुटी हुई है.

दिल को झकझोर देने वाली ये घटना मगध कॉलोनी की है. यहां रोड नंबर 4 और 5 के बीच देवेश शर्मा परिवार के साथ रहता है. वो ऑटो चलाता है. उसकी पत्नी रानी शर्मा ने बताया कि पति नशे का आदी है. आए दिन शराब पीकर घर आता है और झगड़ा करता है. इसी क्रम में वो शराब पीकर आया और विवाद करने लगा.

‘झगड़े के बीच मासूम बच्चों को पटक दिया’

महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान उसने मासूम बच्चों को घर में पटक दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चों की हत्या करने के बाद वो घर से भाग गया. इस घटना के बाद महिला ने रोते-बिलखते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिसने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा.

घर में मचा कोहराम, सकते में इलाके के लोग

इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों को याद करके रानी बार-बार बेसुध हो जाती है. जैसे ही उसे होश आता है, वो बच्चों को याद करके फिर रोने लगती है. पड़ोस की महिलाएं उसे ढांढस बंधाने की कोशिश करती हैं, पर सभी कोशिशें नाकाफी साबित होती हैं. एक बाप अपने मासूम बच्चों की हत्या कैसे कर सकता है, ये सोच कर इलाके के लोग सकते में हैं.

आरोपी फरार है, जल्द अरेस्ट किया जाएगा- पुलिस

इस मामले में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी में देवेश ने अपनी जुड़वां बच्चों की हत्या कर दी. वो अभी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया गया जाएगा.

Share
Now