राजेस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट बम से उड़ने की धमकी मिली है जिस से एजेंसियों में हड़कंप मच गया है यह तीसरी बार है जब जयपुर को बम से उड़ने की धमकी मिली है आपको बता दे CISF ( सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) को एक धमकी भरा मेल मिला जिसमें जयपुर के एयरपोर्ट निशाने बनने की बात कही गई है मेल में लिखा गया है की याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हमने अकेले टक्कर ली है। मैंने उनके अहंकार को तोड़ा है और उन्हें निराश किया है साथ ही मेल में धमकियों को बढ़ाते हुए कहा गया, बूम बूम और बड़े धमाके होंगे मेल में धमकी देने वाले ने खुद को ‘जय महाकाल’ और ‘जय मां आदिशक्ति’ के नारे लगाते हुए संबोधित किया है और अंत में लिखा गया, कोई रोक नहीं सकेगा, कोई बच नहीं पाएगा। खेल शुरू हो गया है। इसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को बड़ा दिया गया है साथ ही सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दि है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके।