जॉली ग्रांट क्षेत्र में युवती आत्महत्या से सनसनी लोगों का आरोप बलात्कार के बाद हत्या पुलिस ने आरोप को नकारा …..

देहरादून के जौलीग्रांट में स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती 21 वर्ष की थी और टिहरी के घनसाली क्षेत्र की निवासी थी। वह इलाहाबाद के एक युवक के साथ होटल में रुकी थी और दोनों ने चेक-आउट भी कर लिया था। हालांकि, युवती ने सामान लेने के बहाने दोबारा होटल के कमरे में दाखिल हुई और बाहर नहीं निकली। जब होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया, तो पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला और युवती का शव फंदे से लटकता हुआ पाया। पुलिस ने होटल की डीवीआर कब्जे में ली है और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रत्येक पहलू की जांच कर रही है और मृतका के पिता का इंतजार है।

इस घटना के बाद जॉली ग्रांट क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

वही पैराडाइज होटल के मैनेजर, मनोज कुमार ने बताया की उन्होंने फोन के माध्यम से पुलिस को सूचित किया कि 06 फरवरी की रात होटल के रूम नंबर 107 में एक व्यक्ति, प्रशांत कुमार पटेल (पुत्र लाल चंद्र सिंह, निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद, उम्र 24 वर्ष, वर्तमान में भानियावाला डोईवाला) और एक युवती ठहरे थे। दोनों ने होटल में अपनी पहचान संबंधित आईडी दी थी। प्रातः काल में दोनों होटल से चेक-आउट कर चले गए थे। बाद में युवती वापस होटल आई और बताया कि उनका कोई सामान रूम में रह गया है। फिर वह सामान लेने के लिए फिर से कमरे में चली गई।

बता दे की पुलिस ने होटल की डीवीआर कब्जे में ली है और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रत्येक पहलू की जांच कर रही है और मृतका के पिता का इंतजार है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now