अवैध कब्जा हटाने पहुंचे SDM ने युवक को जड़ा थप्पड़! महिलाओं ने एसडीएम पर किया हमला video…..

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार से SDM अश्वनी रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही महिला के साथ भी धक्का-मुक्की होती दिखाई दे रही है।
मामला सरकारी हैंडपंप पर हुए कब्जे से शुरू हुआ, शिकायत मिलने के बाद सरकरी हैंडपंप पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचे SDM का युवक और उसके परिजनों के बीच बहस हो गई। इसी बीच एसडीएम अश्वनी रावत ने आपा खो दिया और युवक को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक युवक और दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्वालियर जिले के भितरवार SDM अश्वनी रावत थाना पनिहार क्षेत्र के घिरौली गांव में जल नल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने शनिवार को PHE विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ गांव वालों ने गांव के ही युवक नरेश यादव और उसके परिवार पर सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत SDM से की। इससे पहले भी सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जे की लगातार शिकायतें SDM तक पहुंच रही थी।
SDM ने युवक को जड़ा थप्पड़
एसडीएम रावत PHE के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद 2 महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों महिलाएं हैंडपंप पर खड़ी होकर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को वहां से कब्जा हटाने नहीं दे रही थी। इसी दौरान नरेश यादव भी आ गया और SDM से बहस करने लगा, बहस जब ज्यादा बढ़ने लगी तो SDM अश्वनी रावत अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आकर युवक को चांटा जड़ दिया। जिससे मौके पर मौजूद महिलाएं गुस्से में आ गई और उन्होंने अधिकारियों पर पत्थर फेंके।