सवाई माधोपुर जिले के खिरनी कस्बे में एक बड़ा हादसा हुआ है। तेज़ बारिश के कारण एक निर्माणाधीन मस्जिद की 70 फीट ऊंची मीनार गिर गई। यह मीनार पास के ही एक दो मंजिला मकान पर आ गिरी, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस हादसे में मकान के अंदर सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग, औकारमल कोली, की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना के बाद कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, नायब तहसीलदार रामभरोसी, थानाधिकारी अवतार सिंह और नगर पालिका प्रशासन मौके पर पहुंचा। यहां करीब 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद मृतक प्रहलाद कोली पुत्र ओकारमल कोली के शव को बाहर निकला गया।
पोस्टमार्टम से पहले परिजनों की मुआवजे की मांग
फिलहाल पुलिस मृतक के पोस्टमॉर्टम की कवायद कर रही है, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से उचित मुआवजे का परिजनों को आश्वासन दिया जा रहा है।