देशभर के लाखों करोड़ो भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली का तेल,बीफ टैलो और पशुओं की चर्बी मिलाई जाने वाली खबरों की पुष्टि हो चुकी है जिसकी वजह से पूरे देश का माहौल गरमाया गया है। इसी को देखते हुए आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग को उठाया है और उन्होंने कहा है कि जब तक देश के सभी हिंदु एकजुट नहीं होंगे तब तक ऐसे ही खिलवाड़ होते रहेंगे।
गौरतलब हो कि चंद्रबाबु नायडु ने जगन मोहन रेड्डी की पिछली सरकार पर प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी मिलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से आस्था का माहौल गरमा गया है।