सहारनपुर आबकारी विभागसंयुक्त आबकारी आयुक्त निकले सहारनपुर मंडल के दौरे पर

संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्र आज उप आबकारी आयुक्त के कार्यालय पर एक बैठक की और मंडल के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू बढ़ाएं इंग्लिश मदिरा और बीयर की सेल बढ़ाएं संयुक्त आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षकों को कहा है अपने-अपने सेक्टर और सर्किल में निरंतर छापेमारी करते रहे और सरसावा चेक पोस्ट पर और अन्य चेक पोस्टों पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जाए जिससे कि हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की शराब उत्तर प्रदेश में तस्करी ना हो पाए संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्र ने कहा आगे त्योहारों का सीजन है उसमें भी तस्करों पर निगाहें रखी जाए जो जमानत पर बाहर है उनकी भी निगरानी रखी जाए जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह सिंह ने बताया संयुक्त आबकारी आयुक्त ने रेवेन्यू बढ़ाने के दिशा निर्देश दिया है और तस्करों पर निगाहें रखने के लिए कहा गया है परवर्तन दल के सहायक आबकारी आयुक्त मंडल निरंकार नाथ पांडे को भी निर्देश दिया है आप भी मंडल में लगातार निगाहें रखें और चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान चलाएं रखें और जिन आबकारी निरीक्षकों को चेक पोस्ट लगा रखा है उनको भी लगातार चेकिंग करने के आदेश करें
बैठक में उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे, आबकारी निरीक्षक राजकमल, आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक अक्षय चौधरी, आबकारी निरीक्षक विकास यादव, मौजूद रहे
रिपोर्ट नीरज जॉय

Share
Now