आधुनिक विद्युत वितरण तंत्र से मिलेगी वास्तविक समय सूचना…..

आपको बता दे की डिजिटल युग में केंद्र सरकार के सहयोग और राज्य सरकार के प्रयासों के तहत, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत वितरण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। और साथ ही अधिग्रहण सचिव के मार्गदर्शन में निविदा विमान योजना के तहत आरडीएक्स योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में 215 संस्थानों पर Real Time Acquisistion Systum (RT-DAS) नियंत्रण प्रणाली की स्थापना की जा रही है। इस योजना के तहत, राज्य के उन क्षेत्रों में जहां 25,000 से कम जनसंख्या है, वहां आरडीएस प्रणाली स्थापित की जा रही है। वर्तमान तक 58 उपकेंद्रों के 605 फीडरों पर प्रणाली की स्थापना का कार्य पूरा हो चूका है। इनमें मुख्य रूप से रानीपोखरी, जॉलीग्रांट, न्यूली, लालतप्पड़, सेलाकुई, चप्पलघाटी, रायवाला और चाकी सेवा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। शेष स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से आरडीएस प्रणाली की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जायेगा

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आरडीएस प्रणाली के सफल कार्यान्वयन के बाद सभी उपकेंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी और साथ ही इससे विद्युत वितरण नेटवर्क की सटीक जानकारी प्राप्त होगी, प्लांट और अनप्लांड आउटेज की पहचान कर उसकी संख्या में कमी लाई जा सकेगी। इसके अलावा, अनपेक्षित बिजली कटौती का विश्लेषण कर उसकी अवधि को भी कम किया जा सकेगा।

आपको बता दे की RT-DAS के माध्यम से रियल टाइम आधार पर National Power Portal पर प्रसिते करते हुए नॉएडा एजेंसी को दे जाती है, और साथ ही customer service representative से उपभोग्ताओ को मदत भी मिलती है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now