अल्लाह की इबादत करने पर FIR दर्ज करना भारत की आत्मा के विरुद्ध! बोले मौलाना ……

कानपुर : ईदगाह में जगह ना मिल पाने पर मजबूरीवश सड़क पर पढ़ी गई नमाज़ के बाद सैंकड़ों की संख्या में नमाज़ियों पर किये जाने वाले मुक़दमात पर सख्त अफसोस व्यक्त करते हुए जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि पूरे साल में ईदगाह में सिर्फ दो नमाज़ें होती हैं, ईदगाह में नमाज़ पढ़ने की फज़ीलतें हैं, जिसकी वजह से हर मुसलमान ईदगाह जाना चाहता है। लाखों की मुस्लिम आबादी वाले शहर की ईदगाह में लाख दो लाख लोगां का पहुंच जाना कोई बड़ी बात नहीं है। मौलाना ने कहा कि खुदा की इबादत करने पर मुक़दमा दर्ज करना भारत की आत्मा के विरूद्ध है, ऐसा करके एक भारतीय का़ैम के रूप में हम दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं ? नगर के अधिकारियों को एक गंभीर और ज़िम्मेदार व्यवस्थापक होने का सबूत देते हुए फौरन मुकदमों को वापस लेकर पिछले वर्षां की तरह भविष्य में भी ईदगाहों में जगह का इंतेज़ाम करने में सहायक के रूप में साथ देना चाहिए।
मौलाना अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है मुकदमे वापस लिये जायेंगे, अगर ऐसा ना हुआ तो जमीयत उलेमा क़ानून के दायरे में रहते हुए हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Share
Now