March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

पठान ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड! 5 दिन में 550 करोड़ रुपये के पार किया बिजनेस…

बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के भारी विरोध के बावजूज बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। बता दें कि इस फिल्म ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए है। पठान ने इस वीकेंड पर करोड़ों का कारोबार किया है । बता दें कि फिल्म के वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया जिसके मुताबिक, पठान ने रविवार को 70 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि दुनियाभर में अब तक फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

यशराज फिल्म्स के अनुसार, गणतंत्र दिवस के कारण पांच दिनों के लंबे सप्ताहांत पर फिल्म ने भारत में 60.75 करोड़ रुपये की कमायी की है (हिन्दी में 58.5 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 2.25 करोड़ रुपये)। फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपये की कुल कमायी की है। वहीं, विदेशों में फिल्म ने पांचवें दिन 42 करोड़ रुपये की कमायी की । पांच दिनों में फिल्म की कुल कमायी 112 करोड़ रुपये की है।

बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान एक एक्शन फिल्म है, जिसमें आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं किंग खान पठान फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापिसी कर रहे है इससे पहले उनकी फिल्म जीरो आई थी जो ज्यादा नहीं चल पाई थी।

Share
Now