BJP के फर्जी ‘ऑडियो’ वाले बयान पर अशोक गहलोत का पलटवार- कहा-“ऑडियो टेप फ़र्ज़ी निकला तो राजनीति छोड़ दूँगा…

  • एफआईआर में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के भी नाम, एसओजी ने जैन को गिरफ्तार किया
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- जो टेप सामने आए हैं,
  • उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत.
  • वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ऑडियो को फर्जी बताया
  • जिस पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा अगर ऑडियो पर भी निकला तो राजनीति छोड़ दूंगा!

जयपुर ब्योरो:राजस्थान की राजनीति में चल रहे घमासान और उसमें हो रहे घटनाक्रमों में लगातार नए नए और आश्चर्य चकित मोड़ आ रहे हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार यह बात कह रहे हैं कि उनकी सरकार गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले छह महीने से साज़िश कर रही है.

 घटनाक्रम में उस वक़्त उफान आया जब गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक ऑडियो टेप वायरल हो गया जिसमें कांग्रेस के बाग़ी विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा के जोधपुर से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की कथित बातचीत है.भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि यह ऑडियो टेप मुख्यमंत्री आवास से जारी हो रहे हैं.

ऑडियो टेप वायरल होने के बाद आज गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इसे फ़र्ज़ी बताया “उन्होंने कहा कि ऑडियो में आवाज़ मेरी नहीं है मैं किसी भी जाँच के लिए तैयार हूँ”

लेकिन आज शाम इस ऑडियो टेप के हवाले से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर ऑडियो टेप फ़र्ज़ी निकला तो मैं राजनीति छोड़ दूँगा.

शेखावत ने कहा- ऑडियो में मेरी आवाज नहीं

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। जैन को गिरफ्तार भी कर लिया है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई।

शेखावत ने सफाई में कहा कि ऑडियो टेप में मेरी आवाज नहीं है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। वहीं, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जो हो रहा है, उसे शर्मनाक ही कहा जाएगा। मुख्यमंत्री का ऑफिस फेक ऑडियो के जरिए नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री को भी इस मामले में घसीटा जा रहा है।

क्या है वायरल ऑडियो टेप में?

गुरुवार रात जो ऑडियो वायरल हुए वे विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातचीत के बताए जा रहे हैं। इनमें एक व्यक्ति खुद को संजय जैन और दूसरा खुद को गजेंद्र सिंह बता रहा है। वहीं, बातचीत में भंवरलाल शर्मा नाम का भी जिक्र है। ऑडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि जल्द ही 30 की संख्या पूरी हो जाएगी।

फिर राजस्थानी में वह विजयी भव: की बात भी कह रहा है। एक व्यक्ति बातचीत के दौरान कह रहा है कि ‘हमारे साथी दिल्ली में बैठे हैं…वे पैसा ले चुके हैं। पहली किस्त पहुंच चुकी है।’ बातचीत के दौरान खुद को गजेंद्र सिंह बताने वाला व्यक्ति सरकार को घुटने पर टिकाने की बात कर रहा है।

Share
Now