क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी-दुबई में IPL आयोजित करने की तैयारी में BCCI- सितंबर से नवंबर के बीच हो सकता है आयोजन….

  • आईपीएल 2020 की मेजबानी की रेस में यूएई सबसे आगे
  • साल 2014 में आईपीएल के शुरुआती दौर के मैच खेले गए थे यूएई में
  • बैठक में इस बार में हुई चर्चा,
  • जल्दी ही बीसीसीआई ले सकती है फैसला

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप के आयोजन की दौड़ में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सबसे आगे है। इसके अलावा अहमदाबाद और धर्मशाला भी ऑप्शन हैं जिन पर बीसीसीआई की शीर्ष परिषद (एपेक्स काउंसिल) की बैठक में चर्चा की गई। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग दुबई में सितंबर के आखिर से नवंबर तक हो सकता है। 

इन दो स्टेडियमों में कर सकती है टीम इंडिया प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेटर भी दुबई में अभ्यास बहाल कर सकते हैं। बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की ऑनलाइन बैठक में इस मसले पर बात की गई लेकिन अंतिम फैसला आईपीएल की संचालन परिषद लेगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल दुबई में होता है तो ही भारतीय क्रिकेटरों के वहां अभ्यास करने का कोई मतलब है। वहां अच्छा बुनियादी ढांचा है।

आईपीएल वहीं होने की संभावना अधिक है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते भारत असुरक्षित होता जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि अभ्यास शिविर धर्मशाला या मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद में भी हो सकता है लेकिन कोरोना के मामले बढ़ते रहने की दशा में दुबई ही सबसे सुरक्षित है।

आईपीएल के आयोजन के लिये तैयार है यूएई
आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित करने की अटकलबाजियों के बीच दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने कहा कि वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी सुविधाओं को तैयार रख रहे हैं। हनीफ ने ‘गल्फ न्यूज’ से बात करते हुए कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी इस टी20 लीग के संभावित स्थल के तौर पर तैयार है। स्पोर्ट्स सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी अकादमी शामिल हैं। हनीफ ने कहा, ‘अगर कम समयावधि में अधिक मैचों का आयोजन किया जाता है तो स्टेडियम में नौ विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिये अन्य मैचों का आयोजन नहीं करेंगे।’

भारत में आयोजन करा पाना है मुश्किल
पहले भारत में ही आईपीएल 2020 का आयोजन कराने की संभवानाओं पर विचार किया जा रहा था। मुंबई, पुणे और नवी मुंबई के स्टेडियम्स को वेन्यू के तौर पर रखा गया था, लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से यह संभव नहीं हो सकता। भारत में कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार पहुंच चुके हैं। वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Share
Now