- राजस्थान का सियासी नाटक :
- पायलट गुट के विधायकों से मिलने मानेसर पहुंची SOG टीम,
- डेढ़ घंटे बाद होटल में मिली एंट्री
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में चल रहे विवाद के बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की एक टीम शुक्रवार (17 जुलाई) को हरियाणा के मानेसर होटल पहुंची। इसी होटल में सचिन पायलट गुट के विधायक पिछले शनिवार से ठहरे हुए हैं। होटल आईटीसी ग्रैँड में करीब आधे घंटे तक विधायकों से बातचीत करने के बाद राजस्थान एसओजी की टीम वापस लौट गई। होटल के बाहर आने पर पुलिस टीम ने मीडिया से कोई बात नहीं की और राजस्थान की ओर रवाना हो गई।
पिछले कई दिनों से मानेसर होटल के बाहर बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं। राजस्थान के विधायकों का ऑडियो टेप जारी होने के बाद राजस्थान एसओजी टीम एक आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची है। टीम राजस्थान नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो कार से पहुंची, जिसमें छह सदस्य शामिल हैं।
होटल के अंदर टीम भेजने को लेकर हरियाणा पुलिस राजस्थान के अधिकारियों से बात कर रही है। हरियाणा पुलिस ने काफी देर बाद राजस्थान एसओजी टीम को होटल में जाने की इजाजत दी। इससे पहले आज सुबह एसओजी ने जारी किए गए कथित ऑडियोटेप को लेकर दो लोगों के लिए एफआईआर दर्ज की थी.कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अशोक गहलोत की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है। पार्टी ने ऑडियो टेप्स सामने आने के बाद अपने दो विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है
बीते बुधवार को सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी किया गया था. नोटिसों पर प्रस्तावित कार्रवाई को आज राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार तक बढ़ा दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के ऑडियो टेप को लेकर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। इसी प्रकार राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट गुट को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सुनवाई सोमवार सुबह तक टाल दी है। वहीं विधानसभा स्पीकर को मंगलवार शाम तक इस नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।