उत्तराखंड में रविवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडॉउन…

कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है।देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है। इस महामारी का प्रकोप उत्तराखंड में भी देखने को मिला जहां एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों के 199 मामले आने के बाद प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इन हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसे लेकर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी गाइडलाइंस तय की जाएगी कि किन लोगो को लॉकडाउन के दौरान किस तरह की छूट दी जाएगी। लॉकडॉउन के दौरान प्रदेश में सैनिटाइजेशन किया जाएगा और लोगो में कोरोना और डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके साथ ही लोगो से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क पहनने का भी आग्रह किया गया।

Share
Now