अब डोर टू डोर कोरोना संक्रमितों के सैंपल लेने जाएंगे लैब तकनीशियन..!

गुरुग्राम: कोरोना रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिले में भेजे गए प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. असरूद्दीन ने बताया कि विभाग ने व्यापक स्तर पर कॉटेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है।

अभी तक पॉजिटिव मरीज के घर अन्य लोगों के सैंपल लेने के लिए विभाग को मोबाइल सैंपलिंग टीम भेजनी पड़ती थी। इसे आसान बनाने के लिए विभाग ने अब शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर तैनात लैब तकनीशियनों को कोरोना सैंपलिंग का प्रशिक्षण दे दिया है। संबंधित यूपीएचएसी के लैब तक्नीशियन ही अब अपने इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने जाएंगे।

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज शहरी इलाकों से मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस कर रहा है। ऐसे में पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनमें लक्षणों की पहचान के बाद सैंपलिंग की जा रही है। जितने भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उनके सीधे संपर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उनके नमूने लेकर कोरोना जांच करवाई जा रही है। कम से कम समय में और आसान तरीके से ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग हो पाए इसके लिए अब विभाग ने सभी यूपीएससी पर तैनात लैब तकनीशियनों को भी कोरोना जांच के लिए नमूने एकत्रित करने का प्रशिक्षण दिलवा दिया है। कोई भी केस मिलने पर अब वहां की संबंधित यूपीएचसी का लैब तक्नीशियन मरीज के घर जाएगा।

Share
Now