आज से शुरू होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान,पंचायतों की मिट्टी से बनेगी अमृत वाटिका,शहीदों को होगा समर्पित…… - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

आज से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान,पंचायतों की मिट्टी से बनेगी अमृत वाटिका,शहीदों को होगा समर्पित……

आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू होगा।

30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी।

यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा। इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।

संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में आयोजित दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ इसमें व्यापक सार्वजनिक भागीदारी देखी गई।

बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस अभियान की घोषणा की थी। संस्कृति मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस दौरान अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

वही इसके तहत देश के कोने-कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की प्रतीक होगी।

पंच-प्रण समेत धरती बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे —
इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया जाएगा।

इसके अलावा अपने गांव, पंचायत और क्षेत्र और धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाये जाएंगे।

Share
Now