स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या: क्या था इसके पीछे का राज़?

स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह इस्लाम धर्म के आलोचक थे और 38 वर्षीय मोमिका को बुधवार रात स्टॉकहोम के पास सॉडेटेलिए इलाके में गोली मारी गई थी। मोमिका ने 2023 में ईद के मौके पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ कुरान का अपमान किया और उसे जलाया था।

वही, मोमिका के इस कृत्य के बाद उनके वीडियो दुनिया भर में वायरल हुए थे, जिससे कई मुस्लिम देशों में गुस्सा और आलोचना पैदा हुई। इसके अलावा, कई जगहों पर दंगे और अशांति फैल गई। स्टॉकहोम की एक अदालत को गुरुवार को यह फैसला सुनाना था कि क्या इराकी ईसाई सलवान मोमिका, जातीय घृणा भड़काने का दोषी है या नहीं, लेकिन अदालत ने फैसला यह कहते हुए टाल दिया कि प्रतिवादी की मृत्यु हो गई है।

बता दे की मोमिका ने खुद को इराक में एक ईसाई मिलिशिया के प्रमुख के रूप में पेश किया था। उनका संगठन, इमाम अली ब्रिगेड्स के अंतर्गत आता है, जो 2014 में बनाया गया था और इस पर वॉर क्राइम के आरोप लगते रहे हैं। सलवान मोमिका ने 2017 में इराकी शहर मोसुल के बाहरी इलाके में अपना सशस्त्र समूह भी बनाया था।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now