लॉक डाउन में जिला बिजनौर में कुछ दुकानें खोलने के लिए सिर्फ रियायत दी गई है,,
दुकानें खोलने का समय
सुबह 9 से शाम 6
सोमवार/बुधवार/शुक्रवार के दिन स्टेशनरी / इलेक्ट्रिकल्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मोबाइल शॉप/मिट्टी के बर्तन/रेडीमेड और कपड़ों की दुकान/हार्डवेयर की दुकान खुलेगी हफ्ते में सिर्फ 3 दिन
मंगलवार/ बृहस्पतिवार /शनिवार के दिन घड़ी की दुकान/चश्मा/टीवी फ्रिज की दुकानें/जूता चप्पल की दुकानें/टायर ट्यूब/ऑटो पार्ट्स/फर्नीचर/बेग/अटैची/बर्तन/जनरल स्टोर की दुकान नियम से हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खुलेगी
रविवार को सुनार सहित सिर्फ वह दुकानें खुलेगी जो ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल नहीं है, सिर्फ एक दिन खुलेगी ,
लाइसेंस प्राप्त मांस मछली अंडा की बिक्री दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगी रोजाना
नाई /सैलून/चाट/चाईनीज खाना/ बंद रहेगा
खाद्य पदार्थ, दूध, मेडिकल स्टोर, सीमेंट, खाद, ट्यूबवेल, पंचर, बिजली के मिस्त्री की दुकानें पूरे हफ्ते 9 से 6 खुलेगी
मिठाई की दुकानें सड़क की दाईं साइड में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेगी 9 से 6 सिर्फ होम डिलिवरी
मिठाई की दुकानें सड़क के बाई और मंगलवार, जुमेरात, शनिवार को खुलेगी 9 से 6, सिर्फ होम डिलिवरी
हॉट स्पॉट में कोई दुकानें नहीं खुलेगी
रात 7 से सुबह 7 तक कर्फ्यू रहेगा
हर दुकानें सिर्फ 3 दिन खुलेगी
सुनार की दुकान सिर्फ रविवार को खुलेगी