प्रिंटिंग प्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने रविवार की देर शाम अबैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस के छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया।इस दौरान नगर के अम्बेडकर चौक स्थित प्रिंटिंग प्रेस से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि छापेमारी होने से पूर्व ही धंधेबाज फरार हो गए थे। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि संध्या गश्ती में एसआई उदय शंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अम्बेडकर चौक स्थित ब्राईट कम्प्यूटर प्वाइंट से पुलिस ने 180 एमएल का 86 पीस ऑफिसर चॉइस पाउच बरामद किया है।छापेमारी होने से पूर्व ही धंधेबाज फरार हो गया था। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरुद्ध बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही शराब कारोबारी पुलिस हिरासत में होगें। सूत्रों के मुताबिक बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर चाय पान एवं नाश्ता के दुकानों में चोरी छुपे प्रतिबंधित विदेशी एवं देशी शराब बेचा जा रहा है।

Share
Now