आजम खान और पुलिस अधिकारियों की गरमा गरम बहस ViDEO वायरल !आजम ने इंस्पेक्टर को बोला who are you तो CO अनुज चौधरी….

रामपुर में शनिवार को आजम खान के काफिले को पुलिस ने रोक लिया। यह देखकर आजम खान गाड़ी से उतर आए। उतरते ही पुलिसकर्मियों की तरफ देखा। इस दौरान सीओ सिटी अनुज चौधरी कुर्सी पर ही बैठे रहे। यह बात आजम को बहुत नागवार गुजरी।

आजम खान ने सीओ सिटी की तरफ इशारा करते हुए बगल में खड़े इंस्पेक्टर से पूछा- हू आर यू? इंस्पेक्टर हरेंद्र ने अपना परिचय दिया। तब तक सीओ सिटी को आजम की नाराजगी का अहसास हो गया और वह खड़े हो गए। इसके बाद आजम ने उनसे कहा कि हम बड़ों के एहसान हमेशा याद रखते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का 2 मिनट 14 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।

थाना सदर प्रभारी हरेंद्र त्यागी से आजम खान ने पूछा हू आर यू।
इस पर सीओ सिटी ने पलटवार करते हुए कहा- स्पोर्ट्स पर क्या अहसान। दरअसल, अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से हैं। इसके बाद पुलिस ने आजम के काफिले को आगे जाने दिया। आजम के साथ उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे।

अब आपको पूरा मामला बताते हैं…
दरअसल, MP/MLA कोर्ट से आजम खान हेट स्पीच मामले में बरी हो चुके हैं। इसके बाद सपा आजम की विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को सपा का 27 सदस्यीय डेलिगेशन रामपुर के DM से मिलने गया था।

डेलिगेशन के सदस्यों में आजम का नाम नहीं था। साथ ही, DM ऑफिस के चंद दूरी पर सपा का कार्यालय भी है। आजम वहीं जा रहे थे। लेकिन, पुलिस को लगा कि वह डेलिगेशन के साथ DM से मिलने जा रहे हैं। इसी गफलत में पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया था।

आजम के काफिले को रोकने पर उनके बेटे अब्दुल्ला ने भी नाराजगी जाहिर की। कहा- क्या अब तो सड़क पर चलना भी मुश्किल है।

Share
Now