Haridwar :-फर्जी पत्रकारों से हो रही है छवि खराब…

रिपोर्ट:- हमजा राव

  • • फर्जी पत्रकार की ऑडियो हो रही है वायरल…
  • •महिला के साथ अभद्रता कर रहा है अपने आप को पत्रकार बताने वाला सख्श

हरिद्वार:- मास्क बनाने वालों से अवैध वसूली से जुडी एक महिला तथाकथित पत्रकार की एक आडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें महिला कॉलर के आगे गिड-गिडा कर माफी मांगते सुनाई दे रही है। इस आडियो के प्रकाश में आते ही पुलिस व खुफिया विभाग मामले की जांच में जुट गयी है…

मास्क बनाने वालो से अवैध वसूली से जुड़ी एक महिला तथाकथित पत्रकार की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमे महिला कॉलर के आगे गिड-गीडा कर माफी मांगते सुनाई दे रही है इस ऑडियो के प्रकाश में आते ही पुलिस वा खुफिया विभाग मामले की जांच में लग गया है आपको बता दे की पिछले एक महीने पहले कुछ तथाकथित पत्रकारों की एक टोली ने मास्क व्यापारियों से छापा पड़वाने के नाम से ठगी की थी।

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दुबारा सुर्खियों में आ रहा है जिसमे एक फर्जी पत्रकार एक महिला के साथ अभद्रता से बात कर रहा है जिसमे वह महिला गीड़-गीडा रही है लेकिन फर्जी पत्रकार उसके साथ अभद्रता कर रहा है ओर उसको धमका रहा है इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही मामला गरमा गया है जिस से वह फर्जी पत्रकार चर्चाओं में आ गया है।

इस विषय में सीओ सदर अभय प्रताप सिंह के अनुसार पुलिस जांच में जुटी है ओर इस ऑडियो की जांच पड़ताल में लगी होई है।।

Share
Now