इस अवसर पर बच्चो ने स्कूल को सुंदर रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया व् बच्चो ने कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया .
बच्चो ने अपने शिक्षको को उपहार भेट कर उनसे आशीर्वाद लिया .
पंडित भानू शर्मा ने बच्चो को के उज्जवल भविष्य की कामना की!
कार्यक्रम में श्री मति अनिता शर्मा .पंडित भानू शर्मा मनु मालिक कुलसुम फरीदी उज़मा फरीदी बुशरा शानू शालू तनु तज़किरा खान का सहयोग रहा!