बागपत में शहर की आयशा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम शादी की खुशियां उस समय फीकी पड़ गईं, जब फूड पॉइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन और 30 से ज्यादा बरातियों की हालत बिगड़ गई। उन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार हो रहा है।
बागपत में नौरोजपुर रोड पर आयशा कॉलोनी से रोजुद्दीन के बेटे हासिम की बरात मंगलवार दोपहर करीब दो बजे लोनी के खन्ना नगर में गई थी। जहां बरातियों ने खाना खाया और उसके बाद निकाह पढ़वाकर दुल्हन रीना को लेकर आ गए। घर आने के बाद दूल्हा व दुल्हन और 30 से ज्यादा बरातियों की हालत बिगड़ गई।
बताया गया कि किसी के पेट में दर्द होने लगा तो किसी को उल्टी लगनी शुरू हो गई। जिनमें से बच्चों व महिलाओं समेत 15 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनके पेट में दर्द था, उन्होंने निजी चिकित्सकों के पास उपचार कराया।