March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Exam के डर से स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगा दी छलांग ! वीडियो वायरल। 50 फीट की ऊंचाई से मुंह के बल गिर कर…..

कोटा में एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड का प्रयास किया। स्टूडेंट हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्टूडेंट का आज JEE एग्जाम था। मामला विज्ञान नगर इलाके का रविवार का है। स्टूडेंट के बालकनी से गिरते हुए का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि 17 साल का कोचिंग स्टूडेंट महाराष्ट्र का रहने वाला है। स्टूडेंट सिटी मॉल के पीछे रोड नम्बर 2 इलाके स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। पिछले 14 महीने से वह कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा है। फिलहाल सुसाइड के प्रयास के कारण सामने नहीं आए हैं।

हॉस्टल मैनेजर श्याम ने बताया कि घटना रविवार सुबह 4.50 बजे की है। स्टूडेंट अपने रूम से बाहर निकला और सीढ़ियों से होता हुआ चौथी मंजिल पर चला गया। वहां बालकनी से कूद गया। ये पता नहीं चला कि उसके क्या तनाव था? आज उसका पेपर भी था। घरवाले भी वाले आने वाले थे। पुलिस को एक नोट भी मिला है।

स्टूडेंट की हालत गंभीर

इधर हॉस्पिटल में भर्ती स्टूडेंट की हालत गंभीर बताई गई है। स्टूडेंट करीब 50 फीट ऊंचाई से मुंह के बल गिरा है। उसके जबड़े और कमरे के नीचे वाले हिस्से में चोट लगी है। उसे वेंटिलेटर पर लिया है।

विज्ञान नगर थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कोचिंग स्टूडेंट ने हॉस्टल की बालकनी से गिरने की सूचना मिली है। घरवालों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही कारण सामने आएंगे।

पहले भी हो चुकी घटनाएं

करीब तीन महीने पहले एक कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी था। जहां गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया था। स्टूडेंट के नीचे गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग की थी।

वहीं, कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में 15 जनवरी 2022 को एक कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बिहार निवासी छात्रा शिखा यादव कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले ही पिता बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कोटा आए थे। इसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। गुस्से में आकर शिखा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई।

Share
Now