भीलवाड़ा से ब्यूरो चीफ़
भैरु सिंंह राठौड़ की रिपोर्ट
राजस्थान! EXPRESS NEWS BHARAT चैनल के भीलवाड़ा ब्यूरो चीफ़ एवं राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र प्रातः संकलन के राजस्थान संपादक भैरु सिंंह राठौड़ को पत्रकारिता में विश्वसनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत सरकार से रजिस्टर्ड ज्ञान उदय फाउंडेशन द्वारा “दि इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023” से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। राठौड़ को यह सम्मान पत्रकारिता में विश्वसनीय व उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया है।
अपने को मिले इस अभूतपूर्व सम्मान से पत्रकार एवं संपादक राठौड़ ने ज्ञान उदय फाउंडेशन का दिल से हार्दिक आभार जताया हैं। इस अवसर पर कई पत्रकारों व शुभचिंतकों ने राठौड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब हैं कि राठौड़ कई हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में कार्य कर चुके हैं तथा कई पत्रकार संगठनों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके हैं! राठौड़ वर्तमान में पत्रकार एकता संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र प्रातः
संकलन के राजस्थान संपादक तथा नेशनल टीवी न्यूज चैनल EXPRESS NEWS BHARAT के भीलवाड़ा ब्यूरो चीफ़ के पद पर कुशलता पुर्वक कार्य कर रहे हैं! इससे पूर्व राठौड़ जिला पत्रकार संघ, भीलवाड़ा व भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ, जयपुर तथा नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान, उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए चुके हैं।