प्रयागराज महाकुंभ में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म संसद की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अखाड़ों के महामंडलेश्वर और आम लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दिया। हालांकि, अखाड़े के महामंडलेश्वर इस बैठक में शामिल नहीं हुए। वही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सनातन बोर्ड के गठन की मांग करना था, जिसके लिए निरंजनी अखाड़े में एक सभा आयोजित की गई थी। इसमें संतों ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से दक्षिणा मांगी कि सनातन बोर्ड का गठन हो और वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए।
बता दे की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म कर सनातन बोर्ड बनाया जाए। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 27 जनवरी को सभी काम छोड़कर धर्म संसद में जरूर आएं। महामंडलेश्वर यतींद्रानंद सरस्वती ने कहा कि महाकुंभ में यह महान अनुष्ठान हो रहा है और अनुष्ठान के बाद जजमान दक्षिणा देता है, हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से दो दक्षिणा मांग रहे हैं – सनातन बोर्ड का गठन और वक्फ बोर्ड को खत्म करना।
रिपोर्ट:- कनक चौहान