अबरार त्यागी की रिपोर्ट
मौलाना महमूद मदनी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा विवादित बयान दिया हे जिसको लेकर मुस्लिम कम्युनिटी ही उनको टारगेट कर रही है, सुशांत सिन्हा के टॉप एंगल पॉडकास्ट में मौलाना महमूद मदनी ने NRC पर खुलकर बोले और उन्होंने कहा है कि देश में एनआरसी आनी चाहिए और जमीयत उलेमा ए हिंद एनआरसी के पक्ष में है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं
ओवैसी पर भी किया पलटवार
मौलाना महमूद मदनी हमेशा ओवैसी पर राजनीतिक तंज कसते रहते हैं, और इस पॉडकास्ट में उन्होंने ओवैसी पर भी कड़ा प्रहार किया, इसको लेकर सोशल मीडिया पर ओवैसी के समर्थक उनको खूब ट्रॉल कर रहे।।
वहीं दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा के सदस्य और AIMIM विधायक मौलाना इस्माइल कासमी ने भी महमूद मदनी पर कड़ा पलटवार किया और उन्होंने कई तरह के महमूद मदनी पर इल्जाम भी लगाए ,
उन्होंने ने कहा हे कि इस तरीके की बयान बाजी से महमूद मदनी को बचना चाहिए उनकी वजह से जमीयत दो हुई हैं आज मुस्लिम की कयादत नहीं है इसलिए मुसलमान राजनीतिक तौर पर बहुत पीछे है, असदुद्दीन ओवैसी हमेशा गरीब मजलूम शोषित वंचित और अल्पसंख्यकों की आवाज लोकसभा में उठाते हैं,
आपको बता देंगे अभी तक मौलाना महमूद मदनी की तरफ से इस मामले में दोबारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ,,
सुशांत ने ट्वीट कर की अमितbशाह और मोदी से NRC लाने की मांग,,
वही टॉप एंगल पॉडकास्ट के होस्ट और एंकर सुशांत सिंहा ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की हे कि एनआरसी पर संज्ञान लेना चाहिए और NRC को लाना चाहिए क्योंकि एनआरसी देश की जरूरत है,