जम्मू के कठुआ जिले में एक टेक्सटाइल मिल के बाहर मजदूरों ने प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। मजदूरों की मांग है उनके बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। लॉकडाउन के कारण वह भुखमरी की कगार पर हैं। बावजूद इसके मिल की ओर से न ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है और न ही इस संबंध में कोई आश्वासन दिया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इससे आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। साथ की कई गाड़ियों को तोड़ डाला। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
एसएसपी शैलेंदर कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिलाया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो मजदूर अपने गृह जिले जाना चाहते हैं उनको भेजने की व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है। इससे पहले भी प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि मजदूरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।