Uttrakhnad:-कोरोना से अभी नहीं छुड़ी प्रदेश की जान- दो और मिले कोरोना मामले-कुल संख्या 63…

रिपोर्ट हमजा राव…

उत्तराखंड में कोरोना के दो और मरीज मिले है। एक उधम सिंह नगर तो दूसरा एक हरिद्वार से। कुल संख्या होई 63…

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए है। हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एम्स भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उधम सिंह नगर में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अब राज्य में कुल कोरोना वायरस की कुल संख्या 63 हो गई है।
गौरतलब है कि अब तक 8548 सैंपल प्राप्त हो चुके हैं।जिनमे से इनमें से 8485 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

Share
Now