
ग्लोकल विश्वविध्यालय के ग्लोकल स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस द्वारा नवीन सत्र में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों के लिए “दीक्षारम्भ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे विश्वविध्यालय से जुड़े सभी तथ्यों एवं कक्षाओ के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ पी.के.भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया और विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने के लिए बधाई देते हुए उन्हें कृषि के क्षेत्र में स्टार्ट को बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ राकेश धर द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार एवं परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ एस०पी० पाण्डे ने भी बधाई देते हुए अपने अपने विचार रखे।
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर असिस्टेंट प्रोफेसर जमिरुल इस्लाम के द्वारा अनुशासनात्मक नियमों की जानकारी दी गई l
ग्लोकल स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस के डीन डॉ. मोहम्मद गुलफिशान कृषि विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले नवाचार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में
विश्वविध्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी तथा छात्र- छात्राएं भी उपस्थित रहे। ग्लोकल स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन डीन डॉ. मोहम्मद गुलफिशान, सलमा परवीन, सहायक प्रोफेसर गौरव कुमार, सहायक प्रोफेसर बिलाल अहमद के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम का संचालन अंजली एवं सौरव के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नसरीन मुशीर के द्वारा किया गया l