छत्तीसगढ़: देवतुल्य शिक्षको के साथ ये कैसी बर्बरता, बर्खास्त B.Ed टीचर्स को पुलिस ने सड़क से घसीटकर उठाया और ….

हमे बचपन से ही यही सिखाया गया है ,की शिक्षक को भगवान का दर्जा देना चाहिए क्युकी शिक्षक हमे हमारे जीवन को जीने का सलीका सिखाते है। पर जो छत्तीसगढ़ में शिक्षको के साथ हो रहा है उसने सभी कहावतों को धुमिल करदिया है ,दरअसल छत्तीसगढ़ में 3000 शिक्षको को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। एनसीटीई नियमो के विरुद्ध इनकी बहाली की गई थी ,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इनकी योग्यता पर सवालियां निशान खड़े हो चुके है. जिसके कारण इन्हे निलंबित किया गया है। अब नौकरी जाने के डर से शिक्षक प्रदर्शन कर रहे है। इसी बिच पुलिस और शिक्षको में झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

महिला शिक्षक ने लगाए गंभीर आरोप
शिक्षको ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाए है की उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा सड़क पर घसीटा गया है. इस दौरान कई महिला शिक्षिका बेहोश भी हो गयी कई शिक्षिकाओ ने तो बेड टच और उनके कपडे फाड़ने तक का भी आरोप लगाया। पुलिस का कहना है की वहाँ शिक्षको के प्रदर्शन के करण जाम की इस्तिथि बन रही थी , जिसकी वजह से SDM के आदेश पर उन्हें सिर्फ सड़क से हटाया गया है।

Share
Now