बोर्ड एग्जाम का समय बच्चो के लिए काफी तनावपुर्ण हो जाता है, लेकिन माता पिता के सही मार्गदर्शन से और उनके स्पोर्ट से इस तनाव को काम जरूर किया जा सकता है। पढ़ाई से बच्चो का बहुत जल्दी मन ऊब जाता है ऐसे में माता पिता बच्चे पर पढ़ाई का भार न बढ़ाते हुए उनकी मानसिक इस्थिति को समझने का प्रयास करना चाहिए। बच्चे के लिए एक अच्छा महौल बनाना चाहिए, अपने बच्चे पर दबाव ना बनाए क्युकी आज की एडवांस दुनियाँ में हर माता पिता ये चाहता है की उसका बच्चा किसे से पीछे न रहे , उसके सबसे अच्छे नंबर आए पर ये कहि न कहि बच्चे की मानसिकता पर बहोत गेहरा प्रभाव डालता है। पेरेंट्स के ज्यादा सवाल बच्चे में तनाव पैदा कर सकते है। बच्चे को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करे उनकी कार्य की सरहाना करे जिससे आपके बच्चे का उत्साह बढ़ सके।
Boards Exam 2025: कही आप भी तो अपने बच्चे के साथ नहीं कर रहे ये गलती, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स….
