बाड़मेर
मरहूम जरीफ खान गोरी की स्मृति में आयोजित हुई थार मुस्लिम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता युवा उद्यमी आजाद सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि पुर्व राज्य मंत्री अशरफ अली खिलजी बाड़मेर टीम के अध्यक्ष सुरेश जाटोंल विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेत्री शहनाज बानु पार्षद प्रतिनिधि श्री जय सिंह जी पार्षद रुस्तम कुरैशी सिपाही समाज के अध्यक्ष इख्तियार खान समाजसेवी अभिषेक जी महिला मंडल बाड़मेर आगोर के अध्यक्ष आदिल भाई एवं मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद की उपस्थिति में संजय स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ,,,
जो की कुरैशी क्लब एवं केजीएन क्लब खिलजी के बीच में हुआ इस रोमांटिक मुकाबले में कुरैशी क्लब ने जीत हासिल करते हुए विजेता ट्रॉफी एवं विजेता इनाम को जीता।
मुख्य अतिथियों द्वारा कुरैशी क्लब के कप्तान गुलाम नबी को प्रतियोगिता की विजय ट्रॉफी से सम्मानित किया गया दोनों ही फाइनल टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया एवं उप विजेता टीम को भी कब से सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर के तौर पर सत्तार खान को मैन ऑफ द सीरीज के किताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता
आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होते हैं खेल को झेल की भावना से खिले रिश्ते मजबूत बनाते हैं और आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को भी मंच प्रदर्शन करते हैं।
पूर्व मंत्री अशरफ अली ने कहा बाड़मेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बाड़मेर की ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने बाड़मेर का नाम दुनिया में रोशन किया है इन प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है खेल की मैदान हार जीत के दो पहलू है जिसे कभी व्यक्तिगत नहीं ले
आयोजन करता साकिर भाई शेर मोहम्मद इमरान गौरी ने आए हुए मेहमानों का अभिनंदन एवं शुक्रिया अदा किया। मोहम्मद रफीक कुरैशी मंजूर हुसैन कुरैशी शब्बीर खान कुरैशी शाह मोहम्मद सिपाही शफी मोहम्मद सिपाही जाकिर भाई शाह मोहम्मद कोतवाल मास्टर रफीक जी मुराद भाई शाह नवाज खिलजी, शाहिद भाई, जफर कुरैशी, हाजी मुख्तयार, इलियास गौरी, आदिल, जाकिर भाई, मेहबूब गौरी,