बखरी बेगुसराय : होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एम एन रहमानी को वेलसन होम्योपैथिक ग्रुप द्वारा दुबई में इंटरनेशनल होम्यो आइकोनिक अवार्ड- 2024 से समान्नित किया गया। डॉ एम एन रहमानी ने बताया कि गुरुवार को दुबई में आयोजित सेमिनार में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, यूपी समेत अन्य राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सक आमंत्रित थे। डॉ एम एन रहमानी को यह सम्मान मरीजों के असाध्य और जटिल रोगों के इलाज के लिए दिया गया है, जो समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करते हैं।और अपने क्षेत्रों के मरीज को असाध्य और गंभीर रोगों से बचाते हैं
खास करके किडनी स्टोन जहां एलियोपैथ में सर्जरी की जरूरत होती हैं वहां होम्योपैथिक में डॉ रहमानी सिर्फ दवा से ही ईलाज कर मरीज को ठीक कर देते हैं होम्योपैथिक हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित होने पर डॉ एम एन रहमानी को क्षेत्र के प्रबुद्धजन पुर्व मुखिया अब्दुल हलीम शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, अनमोल कुमार,कमर जावेद ,सपना,सलमा अगा,समा प्रवीण,आरती कुमारी ने बधाई दी है। इसके पूर्व भी डॉ एम एन रहमानी को इंटरनेशनल अवॉर्ड दुबई में, फिर दो बार थाईलैंड में, काश्मीर, जयपुर,रंथमभोर,पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों अवार्ड मिला है
इससे पहले दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर मनोज तिवारी, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, नितीश दुबे के द्वारा भी अवार्ड मिला है बताते चलें कि डॉ एम एन रहमानी को होम्योपैथ के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है।