यूपी के इस जिले में स्वास्थ्य विभाग का अजब हाल…वैक्सीन नहीं स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजर में ठंडी हो रही बीयर..

अभी तक आपने स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजर में दवा और वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखी हुई देखी होंगी, लेकिन बुलंदशहर के खुर्जा स्थित अस्पताल में रखे वैक्सीन के फ्रीजर में बियर की बोतलें और पानी की बोतलें ठंडी हो रही हैं। कार्रवाई के बजाए स्वास्थ्य अफसर मामला दबाने में जुटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिशुओं को जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर बीसीजी का टीका, पोलियो की जीरो खुराक और हेपेटाईटिस बी का टीका लगाया जाता है। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार की वैक्सीन और दवा रखने के लिए सभी सीएचसी पर फ्रीजर हैं, क्योंकि कुछ टीके या दवा ऐसी हैं जिनके लिए तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक तापमान होना चाहिए। इसके लिए सभी सीएचसी और बड़े सरकारी अस्पतालों पर फ्रीज और डीप फ्रीजर की उपलब्धता है।

हैरानी की बात यह है कि समय-समय पर निरीक्षण करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों की भी फ्रीज में रखी बियर पर नजर नहीं जाती है। कर्मचारियों का कहना है कि फ्रीजर में रखी बियर की बोतल पर नजर जा भी नहीं सकती, क्योंकि निरीक्षण के नाम पर अधिकारी एक कमरे में बैठकर चाय-नाश्ता करते हैं और चले जाते हैं।

Share
Now