मौसम विभाग ने किया अलर्ट- देश के इन इलाकों मैं भारी बारिश की चेतावनी..

  • दिल्ली में पारा 43 डिग्री पार
  • राजस्थान में 46 डिग्री तापमान,
  • यूपी में भी गर्मी दिखा रही है अपना जलवा पंजाब हरियाणा में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस नापा गया

दिल्ली का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के बाद भी कई राज्यों में गर्मी से हाल-बेहाल है. इधर, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के बाद भी उत्तर भारत में तापमान फिर से बढ़ने लगा है. वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे तक लू यानी गर्म हवाएं (Heat Waves) चलने की चेतावनी दी गई हैं. यहां सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब-हरियाणा में भी बढ़ी गर्मी

पंजाब और हरियाणा में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक था. हिसार में तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इन दोनों राज्यों का सबसे गर्म स्थान रहा.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश भागों में अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं. जबकि असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 5 दिनों में भारी वर्षा की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है वहीं, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भोपाल सहित रीवा, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के एक जून को केरल तट पर दस्तक देने के बाद देश के अन्य हिस्सों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात, संपूर्ण महाराष्ट्र को कवर करते हुए मध्य प्रदेश के कुछ इलाके, छत्तीसगढ़ और झारखंड के ज्यादातर क्षेत्रों से होते हुए मॉनसून बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. बीते 14 दिनों से देशभर में सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रविवार की रिपोर्ट के अुनसार, पूरे देश में इस साल मॉनूसन के दौरान लंबी अवधि के औसत यानी एलपीए से 31 फीसदी अधिक बारिश हुई है. पूरे भारत में बीते 14 दिनों के दौरान 75.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि इस दौरान औसतन 57.8 मिलीमीटर बारिश होती है. इस प्रकार मॉनसून के आगमन के दो सप्ताह के भीतर देशभर में बारिश सामान्य से 31 फीसदी अधिक हुई है.

मॉनसून की गति रहेगी धीमी

दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में सामान्य तारीख एक जून तक पहुंच गया था, अरब सागर में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से यह बहुत तेजी से आगे बढ़ा और चक्रवाती तूफान निसर्ग में बदलकर महाराष्ट्र के तट से तीन जून को टकराया. अब मॉनसून पूरे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ तथा गुजरात के कुछ हिस्सों में छा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने से एक हफ्ते के लिए मॉनसून की गति भी धीमी रहेगी

राजस्थान में बरस रही आग

राजस्थान में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 46.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.0 डिग्री, जैसलमेर में 44.8 डिग्री, चुरू में 44.5 डिग्री, जोधुपर में 43.4 डिग्री, अजमेर में 41.0 डिग्री, जयपुर में 41.9 डिग्री व कोटा में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने मंगलवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू व श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं लू यानी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है. वहीं अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़ व जयपुर सहित कई जिलों में अनेक जगह बादल छाए रहने व तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक अगले कम से कम 24 घंटे तक लू चलने का अनुमान है.

दिल्ली में पारा 43 डिग्री पार

दिल्ली तथा आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने जो अनुमान जताया है उसके मुताबिक इस हफ्ते यहां लू चलने की संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. तापमान अगले तीन से चार दिन तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की संभावना है. उसके बाद हल्की बारिश होने पर गर्मी से राहत मिल सकती है.

Share
Now