नहीं रहे बिरासनी के पुजारी अंकुल तिवारी

बिरसिंहपुर पाली (देशबंधु )बिरासनी मंदिर के पुजारी अंकुल तिवारी जी उम्र 30 वर्ष लम्बे अर्से से ईलाज नागपुर से दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा था उसके बाद जयपुर के निजी हा हास्पीटल मे जारी था निधन लंबी बीमारी से उपचार के दौरान जयपुर में आज सुबह पांच बजे हो गई ।नव युवक की असमय मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है । श्री तिवारी का पार्थिव शरीर जयपुर से बिरसिंहपुर पाली लाया जा रहा है , पुरा पाली नगर दुःख प्रगट व्यक्त कर रहे हैं जहां पर कल दोपहर मुक्ति धाम में अंतिम क्रिया की जायेगी ।

Share
Now