जयपुर से अबरार त्यागी की रिपोर्ट
कांग्रेस विधायक जुबेर खान के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान नही दिए जाने पर प्रदेश के कई समाजसेवी एवं कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है,
कांग्रेस के लोगो ने राज्य सरकार पर इल्जाम लगाते हुए राजस्थान की भाजपा सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है और कहां है कि जब भी बीजेपी विधायक का अंतिम संस्कार होता हे तो वहां राजकीय सम्मान दिया जाता है, वहीं कांग्रेस विधायक के अंतिम संस्कार में लाखों की तादाद में लोग मौजूद रहे फिर भी गार्ड ऑफ ओनर के साथ राजकीय सम्मान नहीं दिया गया।
आपको बता दें कि ज़ुबैर ख़ान NSUI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, जामिया मिलिया के दो बार अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी, मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन, 4 बार विधायक और कई विभिन्न बड़े पद्दों पर रहे है।
यह बीजेपी की एक वर्ग विशेष के खिलाफ सोच दर्शाती है,,जबकि दोनों लोग विधानसभा की सदस्य थे क्या जुबेर खान को मुस्लिम होने की वजह से राजकीय सम्मान नहीं दिया गया,,?
आपको बता देन की अभी हाल ही में भाजपा विधायक अमृतलाल जी के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान दिया गया था,
लेकिन कांग्रेस विधायक जुबेर खान को अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान नहीं दिया गया इस पर प्रदेश में कई तरीके के सवाल उठ रहे हैं,, सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल पर निशाना साध रहे हैं।।