इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, मंगलवार को इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा देने का फैसला लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स कप्तानी का भार उठाएंगे। कप्तान जो रूट निजी कारणों से टीम के साथ नहीं होंगे।
इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले, बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रूट ने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी मांगी थी जिसे मंजूर कर लिया गया है। ईसीबी ने बताया की, “डरहम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जुलाईंं में टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था, वे पहली बार साउथैप्टन में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।”
जोस बटलर जो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम में उप कप्तान का जिम्मा संभालते हैं, टेस्ट में यह भूमिका निभाते नजर आएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि जब रूट अस्पताल से वापस लौटेंगे, तो सात दिन के लिए उन्हें अपने आप को आइसोलेट करना होगा। इसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे। वह दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही टीम के साथ जुड़ेंगे। यह मैच 13 जुलाई से ओल्ट टैफर्ड में खेला जाना है।