बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन हाल ही में पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिले, इस दौरान उन्होंने फिर से सीबीआई जांच की मांग उठाई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता शेखर सुमन ने सीबीआई से जांच की मांग की और साथ ही उनके सुसाइड नोट ना मिलने की वजह भी पूछी। और उन्होंने यह भी बयान दिया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले 50 सिम कार्ड बदले थे। सुसाइड नोट ना होने की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये है कि जो लड़का रात को पार्टी कर रहा था, जो सुबह उठकर प्ले स्टेशन पे था, जो एक ग्लास जूस मांगता है, आके बैठता है, उसके मन में अचानक ऐसी क्या बात हुई कि उसने कहा चलो अब उठते है सुसाइड करते हैं।’
शेखर सुमन ने यह भी कहा, ‘फिर जो ऊंचाई बताई जा रही है, वो इतनी कम है क्योंकि बॉम्बे में जो छत हे वो इतनी ऊपर नहीं होती। फिर आपने बिस्तर पर चढ़कर, उनका कद ही 6 फिट था तो जगह ही नहीं बचती कि आप लटक सके। फिर पहले किसी कपड़े से फिर बाथरोब से, फिर कुर्ते से लटका आदि बात निकल रही है। जो एक बहुत जरूरी पॉइंट निकल के आया है वो ये है कि गले में जो लाल निशान है, अगर वो कुर्ते से किया गया है वो मोटा होना चाहिए। वो एक रस्सी का निशान लगता है और हर बार जबकि कोई सुसाइड करता है वो उसमें वी का निशान होना चाहिए क्योंकि रस्सी ऊपर की तरफ है।
स्पॉटब्वॉय के अनुसार, साथ ही उन्होंने कहा, ये बात हजम नहीं हो रही है। सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ हुई है। उसने पिछले महीनों में करीब 50 सिम कार्ड चेंज किए। क्या वजह थी? सिम कार्ड आदमी क्यों चेंज करता है? सिम कार्ड आदमी तब चेंज करता है जब वो किसी को अवॉइड करने की कोशिश कर रहा है, किसी से बचने की कोशिश कर रहा है या जब को धमकी हो, जब कोई खौफ हो तो सिम कार्ड चेंज किया जाता है।’