15 लाख हिंदू महिलाओं का डाटा मुस्लिम देशों में भेजने वाला कथित हिंदूवादी संजय सैनी गिरफ्तार……. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

15 लाख हिंदू महिलाओं का डाटा मुस्लिम देशों में भेजने वाला कथित हिंदूवादी संजय सैनी गिरफ्तार…….

राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग SOG ने एक चौकाने वाले मामले का खुलासा किया है। ऑनलाइन अंडरगारमेंट बेचने वाली कंपनी से लाखों महिलाओं का निजी डाटा चुराने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने करीब 15 लाख महिलाओं का निजी डाटा चुराया। इसमें महिलाओं के नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और लेडीज के अंडरगारमेंट की साइज शामिल है। डाटा चुराने के बाद इस शख्स ने अंडरगारमेंट बेचने वाली कंपनी को धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले तो कंपनी ने ले देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन जब शातिर बदमाश लगातार रुपयों की मांग करने लगा तो कंपनी की ओर से एसओजी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने उदयपुर निवासी संजय सोनी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर, जोधपुर सहित देशभर की महिलाओं का डाटा चुराया
इस शातिर बदमाश ने ऑनलाइन अंडरगारमेंट बेचने वाली लॉन्जरी कंपनी का सिस्टम हैक करके डाटा चोरी किया। बाद में यह शख्स कंपनी को यह कहते हुए ब्लैकमेल करने लगा कि कंपनी ने हिन्दू महिलाओं के पर्सनल डाटा के साथ समझौता किया है। महिलाओं की निजी जानकारियों को मुस्लिम देशों को बेचे जाने की बात भी कही। आरोपी सुरेश सोनी ने कंपनी को किए गए ईमेल में लिखा कि कंपनी की लापरवाही की वजह से लाखों हिन्दु महिलाओं का डाटा उठा लिया गया है। इसके बाद धमकी देते हुए रुपयों की डिमांड की। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि जयपुर, जोधपुर सहित देश के कई राज्यों की महिलाओं का डाटा चोरी किया गया था।

3100 डॉलर वसूल चुका था कंपनी से
आरोपी की ओर से ब्लैकमेल करने पर पहले तो कंपनी की ओर से मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई। कंपनी की ओर से 1500 डॉलर आरोपी द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए। बाद में आरोपी की डिमांड बढ़ी तो कंपनी ने 1600 डॉलर और ट्रांसफर कर दिए। जब लगातार डिमांड बढ़ती गई तो एसओजी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। SOG की इस्पेक्टर पूनम कुमारी इस मामले की जांच कर रही है। जांच में पता चला कि 1000 डॉलर आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं जबकि बाकी अमाउंट अन्य अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। तीन दिन तक पुलिस रिमांड के बाद एसओजी ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

धार्मिक पोस्ट की आड़ लेकर किया ब्लैकमेल
आरोपी की ओर से धार्मिक पोस्ट भेजकर कंपनी को ब्लैकमेल किया। उसने कहा कि लाखों हिन्दु महिलाओं की निजी जानकारियां मुस्लिम देशों को बेची जा रही है। कंपनी ने लापरवाही बरती है, जिसकी वजह से यह डाटा लीक हुआ है। आरोपी अपने ट्विटर अकाउंट पर धार्मिक पोस्ट करता रहता है। उसने हिन्दु महिलाओं की गोपनीय जानकारियां बेचे जाने से आगाह करते हुए भी दो पोस्ट टविटर पर शेयर की थी। एसओजी अब डाटा हैक करने वाले आरोपी के सहयोगियों की तलाश कर रही है। आरोपी सुरेश सोनी के घर से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

Share
Now