भारत में एक ऐसी जगह जहां पर चीनी ऐप डिलीट करने के बाद मिल रहा है मुफ्त में खाना….

जहा चीन के खिलाफ पूरा देश है। और हो भी क्यों न लदाख के गलवा घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत से पूरे देश में तो गुस्से का माहौल है ही तथा देश भर में जहां जगह-जगह के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं वही लोग चीनी राष्ट्रपति जी जिनपिंग के पुतले फूंक रहे हैं। ऐसे में भारत में से हर कोई व्यक्ति चीनी ऐप व सामान का बहिष्कार कर रहा है। आपको बता दें इस स्तिथि को देखते हुई देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है कुछ लोग अनूठे तरीके से चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसा ही मामला गुजरात में देखने को मिला है। वडोदरा की एक दुकान पर मोबाइल से चाइनीस ऐप डिलीट करने पर युवकों को नाश्ते में फ्री नमकीन और जलेबी दी जा रही है। हांलाकि इसके लिए बकायदा पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस ऑफर को देखकर लोग चाइनीज ऐप को डिलीट कर जलेबी का आनंद तो ले ही रहे हैं। आपको बता दे चीन के खिलाफ विरोध करने का यह अनूठा तरीका निजामपुरा के दो युवकों का है,हांलाकि इन युवकों की चर्चा अब हर तरफ हो रही है….

Share
Now