हरिद्वार। श्री अलवर वाले बाबा जी की जय!श्री अलवर वाले बाबा जी का भव्य जन्मोत्सव समारोह विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्री श्री 1008 श्री पंडित राम गोपाल शर्मा जी महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी का 115 व जन्मोत्सव 18 दिसंबर 2024 को गोपाल भवन निरंजनी अखाड़ा रोड हरिद्वार में बड़े धूमधाम के साथ आज मनाया गया है। जन्मोत्सव के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। दिनांक 18 दिसंबर को मंदिर में सुबह देवी देवताओं का पूजन हुआ पूर्ण आहुति के साथ यज्ञ हुआ। उसके पश्चात गद्दी नशीन श्री महाराज जी श्री हर प्रसाद शर्मा जी “झावल” महाराज जी, श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा नियमित दरबार लगाया गया। अनेक राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं की संख्या गत वर्षो की भांति इस वर्ष अधिक है। गोपाल भवन श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के आने के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सुगमता के साथ मंदिर में प्रवेश कर सके, इसलिए अनेक स्वयंसेवकों (भक्तों) को बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगाया हुआ है। प्रसाद वितरण की व्यवस्था अभी शाम तक जारी है। जो कल सुबह तक जारी रहेगी। कीर्तन के अनेक कार्यक्रम, भव्यता के साथ संपन्न हो गए हैं।गोपाल भवन श्री हनुमान मंदिर में श्री अलवर वाले बाबा जी के जन्मोत्सव समारोह के इस पावन कार्यक्रम में कई राज्यों के श्रद्धालु हरिद्वार आए हुए हैं। जो लंबी-लंबी कतारें में लगकर अपने गुरु महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी से प्रसाद ग्रहण कर कर अपने निवास को प्रस्थान कर रहे हैं। प्रतिवर्ष हर की पौड़ी से गोपाल भवन तक शोभा यात्रा का आयोजन भी निर्बाध रूप से किया जाता रहा है। इस वर्ष हर की पौड़ी से गोपाल भवन तक की शोभायात्रा स्थगित की गई है। इसके स्थान पर आज गोपाल भवन श्री हनुमान मंदिर में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज सुबह से गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हर प्रसाद शर्मा जी “झावल” श्री अलवर वाले बाबा जी को सभी प्रदेशों से आए हुए श्रद्धालु श्री बाबा जी के जन्मोत्सव की बधाइयां उनको फूल मालाए भेंट करके शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं। पंडित श्री राम गोपाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट,
गोपाल भवन, निरंजनी अखाड़ा रोड, हरिद्वार
1008 श्री पंडित राम गोपाल शर्मा जी महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी का 115 व जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
