सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी में विदाई समारोह का भव्य आयोजन

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी बेगुसराय बुधवार को 1:30 बजे अपराहन सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी के परिसर में मैट्रिक परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं का सम्मान पूर्वक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मंच संचालन दशम वर्ग के छात्र धर्मवीर कुमार, अभिनव कुमार एवं रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं के प्रति उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि हमें विश्वास है कि वह अपने सही समय-प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। वही संस्कृत शिक्षक राम नंदन अज्ञानी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने सदव्यवहार, शिष्टाचार और उचित समय प्रबंधन से ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार एवं मनीष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं शिक्षिका मधु शर्मा एवं नेहा छेत्री के साथ-साथ छात्राएं राशि प्रिया, छवि प्रिया, अंबिका कुमारी, अस्मिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, सृष्टि कुमारी, दिव्यांशु रानी,अतिशा कुमारी, रतन प्रिया राठौर आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। जबकि शिक्षक राम नंदन अज्ञानी, सुनील कुमार, उमेश पासवान एवं छात्र हिमांशु राज ने गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं की ओर से प्रियांशु कुमार एवं सोनम पाठक ने अपने विद्यालय जीवन की भावनाएं, विभिन्न शिक्षकों के द्वारा की जाने वाली पढ़ाई एवं उनके व्यवहार-कुशलता पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर शिक्षक गणेश कुमार, गिरीश झा, अजीत कुमार, सुनील कुमार, गीतांजलि राय, मधु शर्मा, नीतू छेत्री, आदर्श कुमार, आदर्श राज, रुचिका केसरी, मोहिनी रस्तोगी, नंदिनी केसरी, अल्पना कुमारी, गीतांजलि कुमारी, रामकुमार, राकेश रोशन, अमरजीत कुमार, विवेक कुमार, कंचन कुमारी, सपना पाठक, उमेश पासवान, आदि मौजूद थे।

पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी में विदाई समारोह का भव्य आयोजन

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी बेगुसराय बुधवार को 1:30 बजे अपराहन सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी के परिसर में मैट्रिक परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं का सम्मान पूर्वक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मंच संचालन दशम वर्ग के छात्र धर्मवीर कुमार, अभिनव कुमार एवं रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं के प्रति उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि हमें विश्वास है कि वह अपने सही समय-प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। वही संस्कृत शिक्षक राम नंदन अज्ञानी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने सदव्यवहार, शिष्टाचार और उचित समय प्रबंधन से ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार एवं मनीष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं शिक्षिका मधु शर्मा एवं नेहा छेत्री के साथ-साथ छात्राएं राशि प्रिया, छवि प्रिया, अंबिका कुमारी, अस्मिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, सृष्टि कुमारी, दिव्यांशु रानी,अतिशा कुमारी, रतन प्रिया राठौर आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। जबकि शिक्षक राम नंदन अज्ञानी, सुनील कुमार, उमेश पासवान एवं छात्र हिमांशु राज ने गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं की ओर से प्रियांशु कुमार एवं सोनम पाठक ने अपने विद्यालय जीवन की भावनाएं, विभिन्न शिक्षकों के द्वारा की जाने वाली पढ़ाई एवं उनके व्यवहार-कुशलता पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर शिक्षक गणेश कुमार, गिरीश झा, अजीत कुमार, सुनील कुमार, गीतांजलि राय, मधु शर्मा, नीतू छेत्री, आदर्श कुमार, आदर्श राज, रुचिका केसरी, मोहिनी रस्तोगी, नंदिनी केसरी, अल्पना कुमारी, गीतांजलि कुमारी, रामकुमार, राकेश रोशन, अमरजीत कुमार, विवेक कुमार, कंचन कुमारी, सपना पाठक, उमेश पासवान, आदि मौजूद थे।

Share
Now